December 13, 2025

करीना कपूर ने फनी अंदाज में किया पति को बर्थडे विश

Saif Ali Khan Birthday: 16 August 1970

बॉलीवुड इंडस्ट्री के नवाब यानी एक्टर सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ अली खान सोशल मीडिया पर बेशक इतने ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। लेकिन सैफ अली खान को चाहने वाले लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए ही उन्हें अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन की खूब बधाईयाँ दी हैं। उन्होंने आज के दिन को अपने परिवार के साथ सेलिब्रट किया और इस खास मौके की तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी बहन सोहा अली खान, बेटे तैमूर, जेह और इब्राहिम, पत्नी करीना कपूर और साडू कुणाल खेमू साथ नजर आए। इन तस्वीरों में एक्टर अपने परिवार साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं।

Image Source: The Indian Express

पत्नी करीना ने फनी अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

सैफ अली खान के जन्मदिन पर उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। करीना ने अपने पति सैफ की फनी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन लिखा है, जिसे फैंस ही नहीं सेलेब्स भी काफी पसंद कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर सभी कमेंट कर सैफ को बधाई दे रहे हैं।

दरअसल, करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सैफ अली खान की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सैफ अली खान कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। सैफ ने व्हाइट और ब्लू कलर की टीशर्ट के साथ चश्मा भी लगा रखा है। पहली तस्वीर में सैफ पाउट बनाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह हैरानी भरा पोज देते दिख रहे हैं। दोनों ही तस्वीरों में सैफ अली खान काफी फनी लग रहे हैं और उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

एक्टर ने इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन

कुछ समय पहले ही सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सैफ अपनी बहन सबा और बेटे जेह संग बैठे नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में सैफ, सबा और सोहा अली खान के साथ दिख रहे हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में सैफ पूरे परिवार के साथ अपना केक काटने के लिए तैयार दिख रहे हैं।

Image Source: Bollywood Bubble

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उनकी बहन सबा ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाईजान’। उनके इस पोस्ट के आते ही सभी फैंस ने बर्थडे विशेज की लाइन लगा दी है। आखिरी तस्वीर में सैफ के अलावा करीना कपूर, तैमूर, जेह, सबा, इब्राहिम, सोहा और कुनाल खेमू एकसाथ नवाब साहब का जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। जन्मदिन पर उन्होंने बहन सोहा अली खान के साथ पोज दिए। इस दौरान बहन सोहा व्हाइट डॉटेड टॉप और डेनिम में दिख रहीं थी। 

सारा ने अब्बू को किया बर्थडे विश

अब्बू के जन्मदिन पर बेटी सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में सारा का बचपन और बाप-बेटी का बॉन्ड साफ दिखाई दे रहा है। सारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो अपने अब्बा जान की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में सारा के बचपन से लेकर बड़े होने तक के सफर को देखा सकता है।

सैफ अली खान से 10 साल छोटी हैं करीना

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की और 13 साल के बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। जिसके बाद करीना कपूर और सैफ अली खान ने 2012 में शादी की। सैफ अली खान ने खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं। दोनों के दो बच्चे हैं तैमूल अली खान और जेह। तैमूर  5 साल के और जेह जो 2 साल के होने वाले हैं। 

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्में

सैफ अली खान इस साल दो बड़ी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। वो जल्द ही साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय के किरदार एक कुख्यात अपराधी की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं ऋतिक रोशन एक पुलिस आधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

इसके अलावा सैफ अली खान प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदि पुरुष’ में लंका पति रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म रामायण महाकाव्य पर आधारित है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।

Image Source: The Indian Express

Link Source: wikipedia,

Related Topic: India symbolized its emergence as a world power with lions roaring off the Parliament.

करीना कपूर ने फनी अंदाज में किया पति को बर्थडे विश

Throwing the National Flag is not Respectable!

करीना कपूर ने फनी अंदाज में किया पति को बर्थडे विश

The First Glimpse at the Design of

Don't miss
our new Magazines

Enter your email to receive our new Magazines INR 1299/- month

Subscription Form