आखिर विवादों में क्यों रहते हैं खान सर, क्या है उनका असली नाम? जानें यहां.
उड़ान कामयाबी की।
इंटरनेट की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुके खान सर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो में वह करंट अफेयर के टॉपिक्स पर लेक्चर देते दिख जाएंगे। वह यूट्यूब पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले टीचर्स में शुमार हैं।
कौन है खान सर?
यूपी के गोरखपुर में दिसंबर 1993 को जन्मे खान सर की पहचान आज तक रिवील नहीं हुई है। कई बार कोशिशें की गईं उनके परिवार के बारे में जानने की, लेकिन कुछ साफ तौर पर सामने नहीं आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर के माता-पिता का नाम अभी तक ज्ञात नहीं है लेकिन उनके पिता भारतीय सेना में थे जोकि अब रिटायर हो गए हैं। उनकी मां एक हाउसवाइफ और उनके भाई सेना में कमांडो है।
लोगों को पढ़ाने वाले खान सर आखिर खुद कितना पढ़े हैं?
शुरुआत से, पढ़ाई में एक औसत छात्र रहे खान सर ने साइंस में ग्रेजुएशन की और उसके बाद जियोग्राफी में एम.ए. किया। उनकी पहचान जियोग्राफी के टीचर के रूप में है। जिसमें उन्हें महारत हासिल है। उनके छात्र मानते हैं कि खान सर के पढ़ाने का तरीका बेहद निराला है। वे हर विषय में रोचकता पैदा कर देते हैं और उनका मनोविनोदी स्वभाव पढ़ने में रुचि पैदा करता है।
आखिर खान सर का असली नाम है क्या?
कई बार यह बहस का विषय रह चुका है। टीवी चैनल्स तक खान सर के असली नाम को जानने तक के लिए इंटरव्यू और डिबेट शो कर चुके हैं। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मौजूद सामग्रियों में कभी उनका फैजल खान तो कभी अमित सिंह बताया जाता है। लेकिन आज तक उनका सही नाम किसी को मालूम नहीं हुआ है। वह खुद भी नाम बताने के सवाल से बचते दिखते हैं। उनके मुताबिक, वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, इसलिए उनका नाम खान सर है।
आखिर क्यों चर्चा का विषय हैं खान सर?
सरकारी नौकरियों की तैयारी में जुटे छात्र खान सर को अच्छे से जानते हैं, क्योंकि वे राजनीति, जियोग्राफी जैसे विषयों को जानने के लिए उनकी वीडियो अवश्य देख चुके होंगे। खान सर, जब इतने फेमस हैं तो उनसे जुड़ी कई कॉन्ट्रोवर्सी भी हैं। हाल ही में रेलवे भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के बारे में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे परीक्षार्थियों को रिजल्ट की कथित गड़बड़ी बात रहे थे और छात्रों के हक के लिए आंदोलन करने की बात कर रहे थे। जिसके बाद रेलवे के खिलाफ छात्रों ने एक बड़ा आंदोलन किया। प्रशासन ने उनके इस वीडियो को तब छात्रों को उकसाने के लिए जिम्मेदार माना था।
इसके अलावा, उनके यू-ट्यूब चैनल ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ पर करीब 18 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं। जहां उनका सरल भाषा और ठेठ बिहारी अंदाज में पढ़ाने का तरीका छात्रों को काफी पसंद है।
खान सर को आखिर सफलता कैसे मिली?
खान सर मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। शुरुआती पढ़ाई गांव के पास के सरकारी स्कूल से की। उनका सपना था कि आर्मी ज्वॉइन करें लेकिन एनडीए में सफलता नहीं मिली, क्योंकि फिजिकल टेस्ट पास नहीं कर पाए। जिसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी की। मुखर स्वभाव के चलते बीएससी करते हुए 3 बार जेल भी गए।
पढ़ाई पूरी हुई तो गरीब बच्चों को शिक्षा पर ध्यान गया। जिसके बाद उन्होंने खुद के पैसे और दूसरी जगहों से पैसा इकठ्ठा करके पटना में कोचिंग सेंटर खोला। शुरू में तो कम ही बच्चे पढ़ने आए लेकिन पढ़ाने की विशेष शैली के चलते छात्रों की संख्या बढ़ती गई। जिसके बाद धीरे-धीरे कमाई में भी इजाफा हुआ।
आत्म विश्वास बढ़ा तो ऑनलाइन क्लास यूट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर पर शुरू की। वहां भी उनके उस अंदाज का हर कोई फैन हो गया। आज उनके करीब 18 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और हर विडियो पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज उन्हें हासिल होते हैं।
आखिर कितनी है खान सर की कमाई?
खान सर कोचिंग से क्या कमाते हैं, आज तक इसे लेकर कभी उन्हें कोई बात नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज वह करीब 18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। यूट्यूब से कमाई की बात करें तो खान सर हर महीने करीब 10-12 से लाख रुपए की कमाई वहां से भी कर रहे हैं। हालांकि, इस बात की प्रमाणिकता सोशल मीडिया पर मौजूद रिपोर्ट्स में की गई है।
खान सर के जीवन को अगर आप गौर से देखेंगे तो आप पाएंगे कि जब क्षमता हो तो रास्ते खुद-ब-खुद बन ही जाते हैं। सेना में उन्हें मौका नहीं मिला तो आज बहुत से लोगों को सेना या अन्य क्षेत्रों में भेजने का कार्य वो कर रहे हैं। व्यक्ति को मेहनती और प्रत्यनशील रहना चाहिए, ये खान सर के व्यक्तित्व को देखकर पता चलता है। स्पष्टवादिता भी उनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा है।
Link Source: Wikipedia, Instagram