January 26, 2026

बिग बॉस 16 के लिए सलमान खान ले रहे हैं इतनी मोटी रकम।

Image Source: APN Live

टेलीविजन का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है। शो के होस्ट बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस सीजन के लिए 15वें सीजन से तीन गुना ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं। हालांकि शो के मेकर्स ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। वहीं फैन्स इस बार के सीजन को लेकर उतने ही उत्सुक हैं, जितना पहले रहा करते थे। क्योंकि इस सीजन कौन आ रहा है, क्या थीम होगी, क्या नया देखने को मिलेगा, इसका सेट कैसा होगा जैसे कई सवाल लोगों के मन में चल रहे हैं। फिलहाल सेट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी एक्साइटिंग हैं।

इस बार सलमान की फीस में तीन गुना की बढ़त

बिग बॉस 15‘ के लिए सलमान खान ने 350 करोड़ रुपये की फीस ली है। वहीं 16वें सीजन के लिए सलमान खान ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है। यानी ‘बिग बॉस 16’ के लिए सलमान खान तकरीबन 1000 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।

सलमान ले रहे हैं केजीएफ 2 के बजट से 10 गुना ज्यादा फीस 

साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 है। यश अभिनीत केजीएफ 2 फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 1000 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 1207 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ 2 को तकरीबन 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था। इस लिहाज से सलमान खान साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 के बजट से 10 गुना ज्यादा फीस ले रहे हैं।

Image Source: JanBharat Times

बिग बॉस कब तक ऑन एयर होगा

‘बिग बॉस 16’ अक्टूबर के शुरुआत तक ऑन-एयर होगा। वहीं ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो मोहित मलिक, नकुल मेहता, राज अनादकट, दिव्यांका त्रिपाठी, शिवांगी जोशी, टीना दत्ता, पूनम पांडे और बसीर अली नजर आ सकते हैं। इन सभी कंटेस्टेंट्स के अलावा अर्जुन बिजलानी को भी ‘बिग बॉस 16’ का ऑफर दिया गया था, हालांकि उन्होंने मना कर दिया।

बिग बॉस 16 की थीम

इस बार ‘बिग बॉस 16’ की जो थीम है, वह पानी वाली है। इस बार सब स्काई ब्लू कलर से सजाया गया है। वॉटर थीम से इसे सजाया गया है। हर तरफ जितने भी पोस्टर्स लगे हैं, उनमें पानी वाले जानवर देखने को मिलेंगे। मतलब इस बार ‘ब्लू है पानी-पानी’ वाला ही सीन है, जो पिछले सभी सीजन्स से अलग और इंट्रस्टिंग होगा। अभी 2-3 ही तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे ये क्लियर नहीं हो रहा है कि ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स से चाहते क्या हैं।

इस सीजन में सब होगा पानी-पानी

मतलब कि वॉटर थीम का होना किस तरफ इशारा कर रहा है। क्योंकि पिछले साल बिग बॉस 15 की थीम जंगल थी, तो सेट को पूरी तरह से जंगल की तरह सजा दिया गया था। इससे पहले भी इस तरह की कई शॉकिंग थीम लाई गई थी, जो सेट को देखकर ही साफ क्लियर था। हालांकि इस बार वॉटर थीम से यही लग रहा है कि कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में जाने से पहले पानी का खतरनाक सामना करना पड़ेगा।

सितंबर में होगा पहला प्रोमो शूट

बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों पर एकक्षत्र राज करने वाले ‘बिग बॉस’ के मेकर्स को इस बार अपना प्रभाव कायम करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि इस बार दर्शकों ने ‘बिग बॉस’ जैसे ही ओटीटी पर प्रसारित हुए शो ‘लॉकअप’ पर खूब प्यार लुटाया था। ऐसे में मेकर्स लगातार ‘बिग बॉस’ के लिए बेहतर कंटेस्टेंट्स को खोजने में लगे हुए हैं। एक्टर सलमान खान सितंबर के दूसरे हफ्ते में  ‘बिग बॉस 16’ के प्रोमो की शूटिंग करेंगे।

बिग बॉस 16 के लिए इतनी मोटी रकम वसूलेंगे फैसल शेख

फैसल शेख ‘बिग बॉस 16’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए बिग बॉस मेकर्स ने उन्हें शो में पार्ट बनने का ऑफर दिया है, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है। वह ‘बिग बॉस 16’ के लिए मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। फैसल शेख हर हफ्ते 17 लाख रुपये फीस लेंगे। हालांकि, ये नंबर बढ़ भी सकता है। अगर वह ये शो जीतते हैं तो वह 17 लाख से ज्यादा रुपये फीस लेंगे।

Also Read: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया जन्माष्टमी पे ये शुभ काम

Link Source: Wikipedia

Hot Topic: शर्ट के बटन खोलकर प्रेग्नेंट बिपाशा बसु ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें

Don't miss
our new Magazines

Enter your email to receive our new Magazines INR 1299/- month

Subscription Form