1770: अब एसएस राजामौली के स्टूडेंट अश्विन गंगाराजू बना रहे ये पीरियड ड्रामा फिल्म, मोशन पोस्टर जारी.
निर्देशक एसएस राजामौली ‘बाहुबली‘ की दोनों सीरीज़ और ‘आरआरआर’ के जरिए देश भर में लोकप्रिय हैं। उनके कहानी कहने के तरीके ने सिनेमा को विश्व स्तरीय पहचान दिलाई है। अब उनके स्टूडेंट अश्विन गंगाराजू भी एक भव्य फिल्म लेकर आ रहे हैं। अश्विन गंगाराजू की इस फिल्म का नाम ‘1770‘ है। जिसका मोशन पोस्टर हाल ही में मेकर्स की तरफ से जारी कर दिया गया है। फिल्म के लेखक स्वयं राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद हैं। उन्होंने ही ‘बाहुबली’ की दोनों सीरीज़ और ‘आरआरआर’ सरीखी फिल्मों की कहानी लिखी है।
नॉवेल ‘आनंदमठ’ पर आधारित है 1770 की कहानी
बात करें अगर अश्विन गंगाराजू की तो उन्होंने एसएस राजामौली से ही फिल्म निर्माण और निर्देशन की बारीकियां सीखी हैं। अश्विन ने राजामौली को फिल्म ईगा और बाहुबली की दोनों सीरीज़ में एसिस्ट किया है। अब वह फिल्म 1770 के जरिए बतौर निर्देशक शुरूआत करने जा रहे हैं। फिल्म 1770 की कहानी गुजरे दौर के मशहूर लेखक बंकिम चंद्र चटर्जी के बंगाली नॉवेल ‘आनंदमठ’ से ली गई है।
6 भाषाओं में बनाई जा रही है फिल्म
इस फिल्म का निर्माण 6 भाषाओं में हो रहा है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के अलावा बंगाली भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस फिल्म में कौन-कौन सितारे एक्टिंग करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर मंथन होने वाला है। उम्मीद तो यहां तक की जा रही है कि दशहरे तक संभवत: स्टारकास्ट फाइनल हो जाए और दीवाली के मौके पर इसकी बड़े स्तर पर घोषणा भी की जा सकती है।
150 करोड़ से अधिक का है बजट
बड़े स्केल पर बनने वाली अश्विनी गंगाराजू की इस पीरियड ड्रामा फिल्म से शैलेन्द्र कुमार, सुजय कुट्टी, कृष्णा कुमार बी और सूरज शर्मा बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। फिल्म के निर्माता राम कमल मुखर्जी हैं। खबर है कि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ के भी ऊपर जा सकता है। अभी केवल फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल के अंत तक फिल्म रिलीज़ हो जाएगी। यह फिल्म अश्विन गंगाराजू के लिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। हालांकि वह इससे पहले भी एक फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। अश्विन ने 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आकाशवाणी’ का निर्देशन और स्क्रीनप्ले लिखा था।
आकाशवाणी थी अश्विन गंगाराजू की पहली फिल्म
आकाशवाणी एक 2021 भारतीय तेलुगु-भाषा की स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा फिल्म है, जिसमें समुथिरकानी, विनय वर्मा, तेजा काकुमानु और प्रशांत प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म आंध्र प्रदेश के एक दूरदराज के इलाके में आदिवासी लोगों की कहानी बताती है जो रेडियो को एक बात करने वाले भगवान के रूप में मानते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि एक जंगल में, एक जनजाति रहती है। जहां एक जमींदार का राज चलता है। वहां रहने वाले लोग अपनी मान्यताओं और भावनाओं के चलते दुनिया से कटे रहते हैं। वहां रहने वालों का ब्रेनवॉश किया जाता है कि वे कभी भी अपने गांव की सीमा पार न करें। तब एक दिन उनकी जिंदगी में एक रेडियो शामिल होता है, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।
ब्रिटिश शासन के शुरूआती दौर की दिखेगी कहानी!
सामने आए मोशन पोस्टर को देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म में आखिर क्या दिखाया गया है। लेकिन प्रथम दृष्टया मोशन पोस्टर देखकर लगता है कि 1770 ब्रिटिश शासन के शुरूआती समय की कहानी को दिखाएगी कि किस तरह से ब्रिटिश शासन ने देश में अपनी पैठ जमाई और भारतीय लोगों को गुलाम बनाया। मोशन पोस्टर में एक जटाधारी योद्धा भगवा वस्त्र धारण किए हुए, हाथ में तलवार लिए और रुद्राक्ष पहने हुए ब्रिटिश सैनिकों से भिड़ रहा है। इस दौरान ब्रिटिश सैनिक उस पर बन्दूक ताने खड़े हैं। उनके हाथ में ब्रिटिश सेना जैसा झंडा है। इस फिल्म की कहानी भारत में उपनिवेशी विदेशी ताकतों और उनके खिलाफ आजाद की लड़ाई की कहानी है।
महेश बाबू के साथ बिजी हैं राजामौली
बात करें अगर एसएस राजामौली की तो भारतीय सिनेमा को 1000 करोड़ की फिल्मों की सौगात देने वाला ये निर्देशक फिलहाल साउथ के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट में बिजी है। महेश बाबू की इस फिल्म का टाइटल फिलहाल के लिए एसएसएमबी29 है। इसका ओरिजनल टाइटल जल्द ही सामने आ सकता है। फिल्म में जंगल से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी फिल्मों की तरह राजामौली की इस फिल्म को भी उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ही लिख सकते हैं। फिलहाल, इस फिल्म का काम प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। जल्द ही फिल्म शूटिंग के लिए फ्लोर पर आएगी।
Also Read: क्या अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट?…तस्वीरों में दिखा बेबी बंप!
Link Source: Wikipedia, YouTube