January 26, 2026

44 साल की हुईं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिशा वकानी, घर-घर में दयाबेन के नाम से हैं फेमस।

टेलीविजन के सबसे हिट और पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी आज अपना को 44वां बर्थडे मना रही हैं। दिशा ने गुजराती थिएटर और हिंदी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल से एक्टिंग शुरू की थी, लेकिन उन्हें करियर में बड़ा ब्रेक दयाबेन के रोल से मिला। 

दयाबेन के किरदार ने दिशा वकानी को घर-घर इस कदर पॉपुलर किया है कि आज भी लोग उनकी कमी महसूस करते हैं। उनको ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़े हुए करीब 5 साल हो चुके हैं, हालांकि फैंस अभी भी शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उनके फैंस के साथ-साथ मेकर्स भी दिशा वकानी की जगह शो में नई दयाबेन को नहीं ला पाए।

दिशा को वापस दयाबेन बनाकर लाने के लिए फैंस मेकर्स से मिन्नतें कर रहे हैं और कई बार तो गुस्सा भी जाहिर करते हैं। हालांकि वह अब कभी भी न तो ‘तारक मेहता’ में वापसी करेंगी और न ही दयाबेन के रोल में। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया? जिस रोल ने उनको स्टारडम दिया, टेलीविजन इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में खड़ा किया, उसी किरदार को उन्होंने छोड़ दिया? इस पूरे मामले में उनके पति मयूर पाडिया को जिम्मेदार माना जाता है।

Image Source: NewsTrackLive

एक्ट्रेस के पति के कारण पैदा हुई थी गलतफहमी

साल 2019 में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रोड्यूसर असित मोदी शो में दिशा वकानी को वापस लाने वाले हैं। उन्होंने दिशा वकानी और उनके पति से इसके लिए बात भी की थी। हालांकि प्रोड्यूसर असित मोदी और दिशा के बीच बहुत गलतफहमी पैदा हो गई, जिसने दिशा की वापसी को और मुश्किल बना दिया। प्रोड्यूसर असित मोदी और दिशा वकानी के बीच गलतफहमी की दीवार एक्ट्रेस के पति के वजह से खड़ी हुई थी। एक्ट्रेस की तरफ से मयूर ने ही उनके करियर को लेकर सारे फैसले लेने शुरू कर दिए थे। दिशा की जगह उनके पति ही असित मोदी से बात करते थे।

इन वजहों से बिगड़ी असित और दिशा की बात

एक्ट्रेस दिशा वकानी के पति मयूर का दावा था कि प्रोड्यूसर असित मोदी पर उनकी पत्नी के कुछ पैसे बकाया है। पूरा सेटलमेंट होना बाकी है। दूसरी तरफ असित मोदी का कहना था कि सबकुछ क्लियर है। इसी बात पर मयूर और असित मोदी के बीच मतभेद पैदा हो गया। दूसरी प्रॉब्लम तब खड़ी हुई जब एक्ट्रेस के पति ने इस बात पर जोर दिया कि दिशा वकानी महीने में सिर्फ 15 दिन ही काम करेंगी और वो भी सिर्फ 4 घंटे। हालांकि असित मोदी इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी के चलते मोदी और दिशा वकानी के बीच बात बिगड़ गई और फिर उन्होंने शो में वापसी नहीं की।

एक्ट्रेस के शो छोड़ने पर यह बोले थे असित मोदी

इस बारे में प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया था कि शादी के बाद दिशा ने कुछ समय तक काम किया था और उसके बाद मैटरनिटी ब्रेक ले लिया था। एक्ट्रेस ने कभी शो क्विट नहीं किया था। प्रोड्यूसर असित ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वो वापसी करेंगी। लेकिन फिर कोरोना महामारी के चलते शूटिंग पर बहुत सारी पाबंदियां लग गई थी। जिसके बाद दिशा शूटिंग पर लौटने से डर गई थी।

दिशा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी शुरुआत

Image Source: DNA India

असित मोदी ने बाद में दिशा वकानी को कई बार वापस लाने के प्रयास किये, लेकिन उनके पति के दखल के कारण सारी बात बिगड़ गई। मई 2022 में दिशा वकानी एक बेटे की मां बनीं और अभी वह पूरी तरह से गृहस्थ जिंदगी में व्यस्त हो गई हैं। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने पिता भीम वकानी की फिल्म से एक्टिंग शुरू की थी। दिशा वकानी के पिता गुजराती थिएटर में बड़ा नाम थे। इसके बाद दिशा 1997 में हिंदी फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में नजर आईं। उसके बाद वह ‘फूल और आग’, ‘देवदास’, ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’, ‘जोधा अकबर’ और ‘लव स्टोरी 2050’ में छोटे-मोटे रोल करती नजर आईं। उन्होंने साल 2000 मेंमें टेलीविजन की दुनिया में एंट्री की थी। उन्होंने ‘खिचड़ी’, ‘हीरो भक्ति ही शक्ति है’, ‘आहट’ और ‘सीआईडी’ जैसे टीवी शोज भी किए हैं।

Also Read: करीना कपूर ने फनी अंदाज में किया पति को बर्थडे विश

Link Source: Wikipedia, Instagram

Hot Topic: क्या अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट?…तस्वीरों में दिखा बेबी बंप!

44 साल की हुईं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिशा वकानी, घर-घर में दयाबेन के नाम से हैं फेमस।

Vivo Launched their Colour Changing Phone.

Don't miss
our new Magazines

Enter your email to receive our new Magazines INR 1299/- month

Subscription Form