January 26, 2026

कृष 4 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट.

इस बार दिखाई जाएगी यह कहानी, कमाल के होंगे एक्शन सीन्स

Image Source YouTube

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड यानी कि ऋतिक रोशन की दुनिया दीवानी है। उनके लुक्स और एक्टिंग की दीवानगी हर किसी के सिर चढ़कर बोलती है। पत्नी सुजैन खान से ब्रेकअप के बाद सबा आजाद को डेट करने की खबरों के अलावा इन दिनों वह विक्रम वेधा फिल्म को लेकर भी चर्चाओं में हैं। जो कि इसी नाम से बनी तमिल फिल्म है। जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य किरदार में दिखे थे। लेकिन अब ऋतिक फिल्म कृष की अगली कड़ी को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

कृष 3 के अंतिम छोर से शुरू होगी कृष 4

खबर है कि ऋतिक रोशन जल्द ही बहुप्रतीक्षित और हरपसंद फिल्म कृष का अगला भाग बनाने जा रहे हैं। पिछले साल ही इस सुपरहीरो सीरीज़ की अगली किश्त की घोषणा कर दी गई थी। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कृष 4 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर कृष 3 की कहानी खत्म हुई थी। इस फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि, इस भाग में नए कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। खास बात यह है कि फिल्म की कहानी इस बार बेहद डिफरेंट होने वाली है क्योंकि इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा रोमांचक ट्विस्ट्स दिखाए जाएंगे।

 फिल्म में दिखेंगे कमाल के वीएफएक्स और एनिमेशन

कृष 4 को लेकर राकेश रोशन ने कहा था कि इस विशाल और भव्य फिल्म का निर्माण कोरोना महामारी खत्म होने के बाद होगा। इस बार फिल्म में कमाल के वीएफएक्स और एनिमेशन का इस्तेमाल होगा। ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। मूल फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन थे तो इस बार भी वह ही फिल्म के निर्देशन की कमान संभालते नज़र आएंगे। गौरतलब है कि राकेश रोशन ने ही इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में डायरेक्ट की हैं; चाहें वह कोई मिल गया हो, कृष हो या फिर कृष 3; सभी का निर्देशन ऋतिक के पिता ने ही किया है।

Image Source IndiaTV News

ऋतिक से नाराज़ चल रहे हैं फैंस

राकेश रोशन ने ही ऋतिक की शुरूआती फिल्म कहो ना प्यार है का निर्देशन किया था। बाप-बेटे की इस जोड़ी ने भारतीय सिनेमा को हमेशा ही बेहतरीन फिल्में दी हैं। अब ये देखना होगा कि कृष 4 को लोग कितना प्यार देते हैं। क्योंकि हाल ही में ऋतिक एक कंट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं। जिसके चलते फैंस उनसे नाराज़ चल रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने चहेते सितारे को भला-बुरा भी कह रहे हैं। साथ ही फैंस उनकी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का बॉयकॉट करने की भी बात कर रहे हैं।

ऋतिक को आमिर के समर्थन में आना पड़ा महंगा

दरअसल, हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हुई है। रिलीज़ होने के पहले से ही फिल्म को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ कैंपेन चलाया जा रहा है। आलम यह है कि फिल्म के प्रदर्शन ने निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स तक को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वह आमिर पर अगला दांव लगाना चाहेंगे या नहीं। आमिर की फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक है। ओरिजनल फिल्म ने जहां 6 आस्कर अवॉर्ड जीते थे वहीं आमिर खान की ये फिल्म टिकट खिड़की पर लोगों का इंतजार कर रही है।

आमिर की फिल्म का क्यों हो रहा बॉयकॉट?

आमिर की फिल्म का बॉयकॉट इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग आमिर के उस बयान से आहत हैं जिसमें उन्होंने साम्प्रदायिकता के मुद्दे पर बोला था कि उनकी पत्नी और बच्चों को भारत में डर लगता है। इसके अलावा, जनता फिल्म पीके में भगवानों का निरादर करने का भी उन्हें दोषी मान रही है। हालांकि, आमिर ने लोगों से बॉयकॉट न करने की अपील की है। इस बीच कई सितारे भी उनके समर्थन में सामने आए। जनता ने उन्हें भी आड़े हाथों लेते हुए उन सितारों की फिल्म को भी बॉयकॉट करने की बात कही है। ऋतिक भी आमिर के समर्थन में आए तो जनता ने ऋतिक को भी आड़े हाथों लिया और विक्रम वेधा को बॉयकॉट करने की बात कही।

दीपिका हो सकती हैं कृष 4 की लीड एक्ट्रेस!

बात करें अगर उनकी अपकमिंग फिल्म कृष 4 की लीड एक्ट्रेस की तो कई अभिनेत्रियों का नाम सामने आ रहा है। लेकिन संभावनाएं प्रबल हैं कि दीपिका पादुकोण लीडिंग एक्ट्रेस हो सकती हैं। हालांकि, अभी ऋतिक ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग में बिजी हैं और उसके बाद दीपिका के साथ ही ‘फाइटर’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे।

Also Read: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया जन्माष्टमी पे ये शुभ काम

Link Source: Wikipedia, IMDB

Hot Topic: शर्ट के बटन खोलकर प्रेग्नेंट बिपाशा बसु ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें

Don't miss
our new Magazines

Enter your email to receive our new Magazines INR 1299/- month

Subscription Form