यादों में गजोधर भैया: राजू श्रीवास्तव का निधन, क्या आपने सुनी हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन से जुडे़ ये किस्से?
गजोधर भैया के नाम से मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज, 21 सितंबर 2022 को 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में जन्मे नेता-अभिनेता को 10 अगस्त को उन्हें जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें एम्स, दिल्ली में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी कई बार एंजियोप्लास्टी की।
राजू 41 दिनों तक अस्पताल के बिस्तर पर बेहोशी की हालत में रहे। इस दौरान उनका बुखार नहीं उतरा और आखिरकार आज उनका निधन हो गया उनके निधन पर देशभर के प्रशंसकों, नेताओं और अभिनेताओं ने उन्हें याद किया। वह अपने पीछे पत्नी शिखा, बेटे आयुष्मान और बेटी अंतरा को छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार कल हो सकता है।
राजू श्रीवास्तव जिनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था अपने पीछे कई कहानियां छोड़ गए जिसका जिक्र आज हम करने वाले हैं:-
जब शिखा के लिए 12 साल तक करना पड़ा इंतजार
राजू श्रीवास्तव को पत्नी शिखा से शादी करने के लिए 12 साल तक इंतजार करना पड़ा था शिखा को देखते ही राजू को प्यार हो गया था लेकिन मुंबई आकर एक मुकाम हासिल करने के बाद उन्होंने शिखा के घर शादी का प्रस्ताव भेजा और दोनों ने 17 मई, 1993 को शादी की।
जब करियर की शुरुआत में बनना पड़ा ट्रक क्लीनर
साल 1982 में जब राजू श्रीवास्तव मुंबई आए तो गुजारा करने के लिए शुरू में ऑटो रिक्शा चलाया। उसके बाद फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए। उन्हें पहली फिल्म अनिल कपूर की “तेजाब” मिली। वह सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” में ट्रक क्लीनर बने। इसके अलावा, वह “बाजीगर”, “आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया”, “वाह तेरा क्या कहना” और “मैं प्रेम की दीवानी हूं” में दिखे। उन्होंने करीब 19 फिल्में की। वह “कॉमेडी का महा मुकाबला”, “कॉमेडी सर्कस”, “देख भाई देख”, “लाफ इंडिया लाफ”, “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल”, “द कपिल शर्मा शो” और “गैंग्स ऑफ हसीपुर” जैसे शोज में भी दिख चुके हैं।
जब अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए मिले 50 रुपए
राजू श्रीवास्तव, अमिताभ बच्चन को काफी फॉलो करते थे। उनकी फिल्म “शोले” से वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बिग बी को कॉपी करना शुरू कर दिया। जब भी राजू, बिग बी को कॉपी करते थे लोग फर्क नहीं कर पाते थे कि असलियत में बिग बी हैं या राजू श्रीवास्तव। जब उन्होंने अमिताभ की मिमिक्री पहली बार की तो उन्हें 50 रुपये बतौर इनाम मिले। बिग बी की फिल्म “दीवार” देखकर ही एक्टर बनने के लिए वो 1982 में मुंबई आए थे।
सवारी के कहने पर शुरू की थी कॉमेडी
बात उन दिनों की है जब राजू श्रीवास्तव मुंबई में ऑटो चलाते थे एक दिन जब राजू श्रीवास्तव अमिताभ की मिमिक्री कर रहे थे तब एक सवारी ने उन्हें स्टेज शो करने के लिए कहा राजू श्रीवास्तव ने भी यह बात मान लिया और स्टेज शो में पहुंच गए जहां उनके मिमिक्री स्टाइल को देखकर लोग काफी प्रभावित हुए बतौर इनाम उन्हें 50 रुपए भी मिले।
जब बिग बॉस में केआरके से हुई भिड़ंत
2009 में बिग बॉस 3 का आयोजन हुआ था। जिसमें राजू श्रीवास्तव भी थे। शो के दौरान उनका कमाल राशिद खान से झगड़ा उस वक्त सुर्खियों में रहा था। दरअसल, केआरके ने रोहित वर्मा पर एक बोतल फेंकी थी, जो शमिता शेट्टी को जा लगी। इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने केआरके को लताड़ा। राजू ने कहा कि तुम कहते हो करोड़ों रुपए कमाते हो और मैं लाखों रुपए डोनेट करता हूं। तुम मेरी बराबरी के बारे में सोच भी नहीं सकते। तब केआरके ने उन्हें भद्दी गालियां दीं। इस्माइल दरबार ने दोनों का बीच-बचाव कराया।
जब दाऊद इब्राहिम ने दी कॉल करके धमकी
बात 2010 की है, जब राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी के कॉल आ रहे थे। यह धमकी उन्हें दाऊद इब्राहिम की तरफ से दी जा रही थी। दरअसल, राजू श्रीवास्तव अंडरवर्ल्ड डॉन पर काफी चुटकुले सुनाते थे, जिसके चलते उन्हें यह धमकी दी गई।
जब शिल्पा शेट्टी के लिए यह बात कहकर फंस गए राजू
राजू श्रीवास्तव बिग बॉस 3 के बाद बिग बॉस 11 में भी दिखे थे। शो में शिल्पा शेट्टी पर कमेंट करने के लिए राजू विवादों में रहे थे। दरअसल, राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि अगर शिल्पा को मां बनने की इतनी जल्दी है तो वो यह जान लें कि शक्ति कपूर उनके घर के बाहर ही रहते हैं। अपने इस बयान के लिए बाद में राजू को माफी भी मांगनी पड़ी। इस दौरान राजू ने कहा कि उनके डायलॉग को चैनल ने गलत तरीके से दिखाया है, क्योंकि यह डायलॉग फिल्म को लेकर था।
कहानी जो भी है, सच तो यह है कि हम राजू को प्यार करते हैं और हमेशा के लिए याद करेंगे।
Link Source: Wikipedia. Image Source: Facebook